Thursday, 30 April 2020

Jiiva Hack In To The Enemies System | Kee Movie Hacking Scene In Hindi

mcq question

 डीटीपी दर्शाता है।
a) डॉट पर इंच
b) डिजिट पर इंच
c) डॉट्स पिक्सल इंक
d) डायगा्रम पर इंच

2. कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते है।
a) माउस
b) हार्डड्राइव
c) प्वांइटर
d) कर्सर



3. डेस्कटॉप छपाई मे आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है।
a) डेजी ब्हील प्रिंटर
b) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
c) लेजर प्रिंटर
d) इनमे से कोई नही

4. इनमे से कौन सा इनपुट डिवाइस नही है।
a) की-बोर्ड
b) माउस
c) बार कोड
d) कार्ड रीडर

5. VGA का फुल फार्म क्‍या है-
a) Video Graphics Array
b) Visual Graphics Array
c) Volatile Graphics Array
d) Video Graphics Adapter

6. टैब बटन का प्रयोग किया जाता है।
a) कर्सर को एक निश्चित दूरी तक लाने के लिए
b) टेबल या एक्सेल मे एक खाने से दूसरे खाने मे जाने के लिए
c) डायलॉग बॉक्स मे विकल्पो के चयन मे
d) उपरोक्‍त सभी

7. कंट्रोल आल्ट और डेल (Ctrl+Alt+Del) बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता है।
a) कम्प्यूटर को रीसेट करने के लिए
b) कम्प्यूटर की सूचना को समाप्त करने के लिए
c) स्क्रीन की सूचना को नष्ट करने के लिए
d) कोई नही
: 8. इनमे से कौन एक प्वांइंटिंग डिवाइस नही है।
a) माउस
b) ज्वास्टिक
c) प्रकासीय पेन
d) स्कैनर

9. बैंको मे चेक व ड्राफ्ट मे इसका प्रयोग किया जा रहा है।
a) बार कोड
b) एम आई सी आर
c) ओएमआर
d) यूपीसी

10. वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओ को जाचने के लिए प्रयोग किया जाता है।
a) ओएमआर
b) बार कोड
c) माइकर
d) प्रकाशीय पेन

Wednesday, 22 April 2020

tally kya hai.

टैली क्या है (What is Tally) ... 
Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं।

कंप्यूटर एकाउंटिंग क्या है?
किसी व्यवसाय के वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा रखने, उसका सारांश प्रस्तुत करने, रिपोर्टिंग तथा विश्लेषण करने की कला को ही एकाउंटिंग कहा जाता है
टैली करने के क्या फायदे हैं?
  • टैली कोर्स करने से आप कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग की जानकारी प्राप्त कर लेते है।
  • यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर
  • सकते है। ...
  • इस कोर्स को करने के बाद आप कहीं पर नौकरी करके अच्छा वेतन भी प्राप्त कर सकते है।

Thursday, 16 April 2020


Social network history


सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा मीडिया है, जो बाकी सारे मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया) से अलग है। सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे उपयोग करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) आदि का उपयोग कर पहुंच बना सकता है।
 वेबदुनिया में पढ़ें : सोशल मीडिया क्या वाकई सोशल है?
आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बहुत सारे फीचर हैं, जैसे कि सूचनाएं प्रदान करना, मनोरंजन करना और शिक्षित करना मुख्य रूप से शामिल हैं। 
सोशल मीडिया क्या है? 
 
सोशल मीडिया एक अपरंपरागत मीडिया (nontraditional media) है। यह एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे इंटरनेट के माध्यम से पहुंच बना सकते हैं। सोशल मीडिया एक विशाल नेटवर्क है, जो कि सारे संसार को जोड़े रखता है। यह संचार का एक बहुत अच्छा माध्यम है। यह द्रुत गति से सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, जिसमें हर क्षेत्र की खबरें होती हैं, को समाहित किए होता सोशल मीडिया  (Social Media) सकारात्मक भूमिका अदा करता है जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए ऐसे कई विकासात्मक कार्य हुए हैं जिनसे कि लोकतंत्र को समृद्ध बनाने का काम हुआ है जिससे किसी भी देश की एकता, अखंडता, पंथनिरपेक्षता, समाजवादी गुणों में अभिवृद्धि हुई है। 
 
हम ऐसे कई उदाहरण देखते हैं, जो कि उपरोक्त बातों को पुष्ट करते हैं जिनमें 'INDIA AGAINST CORRUPTION' को देख सकते हैं, जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ महाअभियान था जिसे सड़कों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लड़ा गया जिसके कारण विशाल जनसमूह अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़ा और उसे प्रभावशाली बनाया।
 
2014 के आम चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने जमकर सोशल मीडिया का उपयोग कर आमजन को चुनाव के जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इस आम चुनाव में सोशल मीडिया के उपयोग से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा, साथ ही साथ युवाओं में चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ी। सोशल मीडिया के माध्यम से ही 'निर्भया' को न्याय दिलाने के लिए विशाल संख्या में युवा सड़कों पर आ गए जिससे सरकार दबाव में आकर एक नया एवं ज्यादा प्रभावशाली कानून बनाने पर मजबूर हो गई। 
 
लोकप्रियता के प्रसार में सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां व्यक्ति स्वयं को अथवा अपने किसी उत्पाद को ज्यादा लोकप्रिय बना सकता है। आज फिल्मों के ट्रेलर, टीवी प्रोग्राम का प्रसारण भी सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। वीडियो तथा ऑडियो चैट भी सोशल मीडिया के माध्यम से सुगम हो पाई है जिनमें फेसबुक, व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम कुछ प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं।

Friday, 10 April 2020

history of googal

गूगल की स्थापना जनवरी 1996 में लैरी पेज और सर्जे ब्रिन की खोज के दौरान हुई. इतना ही नहीं स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से दोनों पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे. इस समय दोनों पीएचडी के विद्यार्थियों ने अपनी शोध में सर्च इंजन के नाम से इसे परिभाषित किया था, जिसके बाद में गूगलका नाम दिया.

कंप्यूटर और फोन में कुछ सीक्रेट ब्राउजिंग करने के बाद यूजर अपनी सर्च हिस्ट्री क्रोम की हिस्ट्री में से डिलीट कर देते हैं। जो यूजर सर्च हिस्ट्री को सर्वर में से हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते थे, वह  माय एक्टिविटी पेज पर जाते हैं। माय एक्टिविटी पेज तक पहुंचना बोझिल लगता है। लेकिन, अब गूगल ने इसे आसान बना दिया है। दरअसल, गूगल क्रोम वेब और मोबाइल के लिए नया अपडेट लाने जा रहा है, जिसमें यह फीचर मिलेंगे। 

गूगल की दुनिया में यूजर को ‘माय अकाउंट’ देखने के लिए पहले क्रोम ब्राउजर में जीमेल अकाउंट लॉगइन करना पड़ता था। टेक जगत के मुताबिक अब क्रोम ब्राउजर में नया विकल्प आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद सीधे माय अकाउंट पेज पर पहुंचा जा सकता है और अपनी हिस्ट्री को आसानी से डिलीट किया जा सकता है। 

जीमेल से भी है विकल्प
जीमेल की मदद से माय अकाउंट में जाने के लिए पहले क्रोम ब्राउजर में अपना जीमेल अकाउंट लॉगइन करना होगा। इसके बाद दाईं ओर ऊपर की तरफ दिए गए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद माय अकाउंट  का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें। अब जो नई विंडो खुलेगी उसमें आपको नीचे की तरफ ‘माय एक्टिविटी‘ लिखा मिलेगा। इस माई एक्टिविटी पर क्लिक करें और नई विंडो खुलने का इंतजार करें। इसके बाद आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी उसमें आपके द्वारा सर्च किया गया सभी कंटेंट यानी इंटरनेट सर्च हिस्ट्री आसानी से देख सकते हैं। ‘माय एक्टिविटी’ खोलने के लिए आप अपने क्रोम ब्राउजर में myactivity.google.com टाइप भी कर सकते हैं।

ऐसे करें डिलीट
माय एक्टिविटी पर आपके द्वारा सर्च की गई हिस्ट्री ट्िवटर या फेसबुक की टाइम लाइन की तरह दिखती है। इस हिस्ट्री को डिलीट करने के कई उपाए हैं। पहला तो यह कि यूजर जिस कंटेंट को डिलीट करना चाहते हंै उसके ऊपर तीन बिन्दु दिखाई देंगे। उन पर क्लिक करने के बाद ‘डिलीट’ और ‘डिटेल्स’ का विकल्प खुलेगा। फाइल को सर्च हिस्ट्री से हटाने के लिए डिलीट पर क्लिक कर दें। अगर आपको पूरे एक दिन की हिस्ट्री हटानी है तो सबसे ऊपर अंग्रेजी में ‘टुडे’ लिखा मिलेगा। टुडे के पास दिए गए तीन बिन्दुओं वाला विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करने के बाद डिलीट का विकल्प आएगा और उसे दबा दें। दबाते आज के दिन की सर्च की गई इंटरनेट हिस्ट्री एक साथ खत्म हो जाएगी।

Thursday, 9 April 2020

Payment option


Payment option..

😊😊आप हमारे  संस्थान मे  किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते है.
 CANERA BANK sakra. branch
Ifsc code.
 CNRB0006493
account number..
 6493101000925
jay prakash kumar..
👍🏻PAYTEMYAM NUMBER.
👍🏻GOOGLE PAY
9546902240
👍🏻UPI NUMBER
9546902240@icicipay
👍🏻Paytm Payments Bank Account details:
 Jay Parakash Kumar
Account No. 919546902240
IFSC Code PYTM0123456

Wednesday, 8 April 2020

haking kya hai..hindi me..


Tuesday, 7 April 2020

what is साइबर अपराध ..

साइबर अपराध एक एसा अपराध है जिस में कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल है। किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है। कंप्यूटर अपराध मे नेटवर्क शामिल नही होता है। किसी कि नीजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तमाल करना। किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी साइबर अपराध है।

कंप्यूटर अपराध भी कई प्रकार से किये जाते है जैसे कि जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, जानकारी मे फेर बदल करना, किसी कि जानकारी को किसी और देना या कंप्यूटर की भागो को चोरी करना या नष्ट करना। साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना।

कंप्यूटर अपराध के प्रकार

  • जानकारी चोरी करना- किसी के भी कंप्यूटर से उसकी निजी जानकारी निकालना जेसे की उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड।
  • जानकारी मिटाना- किसी के कंप्यूटर से जानकारी मिटाना ताकी उसे नुकसान हो या कोई जरूरी जानकारी को मिटाना।
  • फेर बदल करना- जानकारी मे कुछ हटाना या जोड़ना उस जानकारी को बदल देना।
  • बहारी नुकसान- भागो को नष्ट करना, उसे तोडना या भागो की चोरी करना भी कंप्यूटर अपराध मे आता है।

साइबर अपराध के प्रकार

  • स्पैम ईमेल- अनेक प्रकार के ईमेल आते है जिसमें एसे ईमेल भी होते है जो सिर्फ कंप्यूटर को नुकसान पहुचाते है। उन ईमेल से सरे कंप्यूटर में खराबी आ जाती हैं।
  • हैकिंग- किसी की भी निजी जानकारी को हैक करना जेसे की उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड और फिर उसमे फेर बदल करना।

साइबरफिशिंग- किसी के पास स्पैम ईमेल भेजना ताकी वो अपनी निजी जानकारी दे और उस जानकारी से उसका नुकसान हो सके। यह इमेल आकार्षित होते है।

  • वायरस फैलाना -साइबर अपराधी कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर आपके कम्प्युटर पर भेजते हैं जिसमें वायरस छिपे हो सकते हैं, इनमें वायरस, वर्म, टार्जन हॉर्स, लॉजिक हॉर्स आदि वायरस शामिल हैं, यह आपके कंप्‍यूटर को काफी हानि पहुॅचा सकते हैं। 
  • सॉफ्टवेयर पाइरेसी - सॉफ्टवेयर की नकल तैयार कर सस्‍ते दामों में बेचना भी साइबर क्राइम के अन्‍तर्गत आता है, इससे साफ्टवेयर कम्पनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही साथ आपके कीमती उपकरण भी ठीक से काम नहीं करते हैं। 
  • फर्जी बैंक कॉल- आपको जाली ईमेल, मैसेज या फोन कॉल प्राप्‍त हो जो आपकी बैंक जैसा लगे जिसमें आपसे पूछा जाये कि आपके एटीएम नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता है और यदि आपके द्वारा यह जानकारी नहीं दी गयी तो आपको खाता बन्‍द कर दिया जायेगा या इस लिंक पर सूचना दें। याद रखें किसी भी बैंक द्वारा ऐसी जानकारी कभी भी इस तरह से नहीं मॉगी जाती है और भूलकर भी अपनी किसी भी इस प्रकार की जानकारी को इन्‍टरनेट या फोनकॉल या मैसेज के माध्‍यम से नहीं बताये। 
  • सोशल नेटवर्किग साइटों पर अफवाह फैलाना - बहुत से लोग सोशल नेटवर्किग साइटों पर सामाजिक, वैचारिक, धार्मिक और राजनैतिक अफवाह फैलाने का काम करते हैं, लेकिन यूजर्स उनके इरादें समझ नहीं पाते हैं और जाने-अनजाने में ऐसे लिंक्‍स को शेयर करते रहते हैं, लेकिन यह भी साइबर अपराध और साइबर-आतंकवाद की श्रेणी में आता है। 
  • साइबर बुलिंग - फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग पर अशोभनीय कमेंट करना, इंटरनेट पर धमकियॉ देना किसी का इस स्‍तर तक मजाक बनाना कि तंग हो जाये, इंटरनेट पर दूसरों के सामने शर्मिंदा करना, इसे साइबर बुलिंग कहते हैं। अक्‍सर बच्‍चे इसका शिकार हाेते हैं। इससे इनके सेहत पर भी असर पडता है


cyber map ..

https://cybermap.kaspersky.com/

की एलेसेंड्रो रगोलो)
08 / 04 / 20

कैसपर्सकी एक रूसी साइबर सुरक्षा कंपनी है, जो हाल के दिनों में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंधों के अधीन कई विवादों के केंद्र में है।
रूस में मास्को और लंदन में मुख्यालय के साथ बहुराष्ट्रीय कंपनी की स्थापना हुई, 2017 में इसके पास लगभग 700 मिलियन डॉलर का राजस्व था, जो साइबर स्पेस सेक्टर में लगभग 4000 लोगों को रोजगार देता था।

आज मैं एक बहुत ही मनोरम उपकरण के माध्यम से वास्तविक समय में समाज द्वारा जारी साइबर हमलों पर जानकारी से संबंधित एक पहलू दिखाना चाहता हूं:Kaspersky साइबर-खतरे वास्तविक समय मानचित्र। यह एक तीन आयामी प्रतिनिधित्व है (जो निश्चित रूप से बहुत अच्छा करेगा जब इसे होलोग्राफिक तकनीक में बनाया जाता है) साइबर स्पेस और मुख्य खतरों का।

नक्शा संवादात्मक है इसलिए एक देश का चयन करना संभव है (मेरे मामले में मैंने इटली ले लिया) और सबसे महत्वपूर्ण हमले की रैंकिंग में स्थिति सहित कुछ महत्वपूर्ण संबद्ध जानकारी पर जाएं। कर्स्पस्की में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इटली 11 वें स्थान पर है, इसलिए यह संख्यात्मक रूप से बहुत महत्वपूर्ण हमलों के अधीन है। रैंकिंग में पहले स्थान पर रूस है जबकि दूसरे स्थान पर जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका केवल 2 वें स्थान पर है।

मानचित्र को विशेष रूप से हमलों के प्रकार पर संभाला जा सकता है, बड़ा किया जा सकता है, कम किया जा सकता है और कई अन्य जानकारी प्रदान की जा सकती है।

यह कहने के बाद, एक प्रश्न: क्या आप इटली में इतने हमलों के अधीन होने के बारे में जानते हैं? और यदि उत्तर सकारात्मक है, तो आप डेटा चोरी या साइबर हमलों की दैनिक रिपोर्ट क्यों नहीं सुनते हैं?

शायद अभी भी बहुत कम जागरूकता है और समझने की कोशिश करते हुए, ऐसे लोग हैं जो हर दिन थोड़ी या कम महत्वपूर्ण जानकारी लेते हैं!

Friday, 3 April 2020

history of computer

https://computerhindinotes.com/brief-history-of-development-of-computer/


/////

History and Development of Computer
(कंप्यूटर का इतिहास और विकास)

अगर आप कंप्यूटर के बारे में नए तरीके से जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए ऑडियो लेसन को जरुर सुने| यह ऑडियो हेमा सिंह सेंगर द्वारा हमारी वेबसाइट के लिए रिकॉर्ड किया गया है|

Abacus

Computer का इतिहास लगभग 3000 वर्ष पुराना है| जब चीन में  एक calculation Machine Abacus का अविष्कार हुआ था यह एक Mechanical Device है जो आज भी चीन, जापान सहित एशिया के अनेक देशो में अंको की गणना के लिए  काम आती थी| Abacus तारों का एक फ्रेम होता हैं  इन तारो में बीड (पकी हुई मिट्टी के गोले) पिरोये रहते हैं प्रारंभ में Abacus को व्यापारी Calculation करने के काम में Use किया करते थे यह Machine अंको को जोड़ने, घटाने, गुणा करने तथा भाग देने के काम आती हैं|

Blase Pascal

शताब्दियों के बाद अनेक अन्य यांत्रिक मशीने अंकों की गणना के लिए विकसित की गई । 17 वी शताब्दी में फ्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल (Baize Pascal) ने एक यांत्रिक अंकीय गणना यंत्र (Mechanical Digital Calculator) सन् 1645 में विकसित किया गया । इस मशीन को एंडिंग मशीन (Adding Machine) कहते थे, क्योकि यह केवल जोड़ या घटाव कर सकती थी । यह मशीन घड़ी और ओडोमीटर के सिद्धान्त पर कार्य करती थी ।  उसमें कई दाँतेयुक्त चकरियाँ (toothed wheels) लगी होती थी जो घूमती रहती थी चक्रियों के दाँतो पर 0 से 9 तक के अंक छपे रहते थे प्रत्येक चक्री का एक स्थानीय मान होता था जैसे –इकाई, दहाई, सैकड़ा आदि इसमें एक चक्री के घूमने के बाद दूसरी चक्री घूमती थी Blase Pascal की इस Adding Machine को Pascaline भी कहते हैं|

Jacquard’s Loom

सन् 1801 में फ्रांसीसी बुनकर (Weaver) जोसेफ जेकार्ड (Joseph Jacquard) ने कपड़े बुनने के ऐसे लूम (Loom) का अबिष्कार किया जो कपड़ो में डिजाईन (Design)  या पैटर्न (Pattern) को कार्डबोर्ड के छिद्रयुक्त पंचकार्डो से नियंत्रित करता था | इस loom की  विशेषता यह थी  की यह कपडे के Pattern को Cardboard  के छिद्र युक्त पंचकार्ड से नियंत्रित करता था पंचकार्ड पर चित्रों की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति द्वारा धागों को निर्देशित किया जाता था|

Charles Babbage

कप्यूटर के इतिहास में 19 वी शताब्दी को प्रारम्भिक समय का स्वर्णिम युग माना जाता है । अंग्रेज गणितज्ञ Charles Babbage ने एक यांत्रिक गणना मशीन (Mechanical Calculation Machine) विकसित करने की आवश्यकता तब महसूस की जब गणना के लिए बनी हुई सारणियों  में Error आती थी चूँकि यह Tables हस्त निर्मित (Hand-set) थी इसलिए इसमें Error आ जाती थी |
चार्ल्स बैबेज ने सन् 1822 में एक मशीन का निर्माण किया जिसका व्यय ब्रिटिश सरकार ने वहन किया । उस मशीन का नाम डिफरेंस इंजिन (Difference Engine) रखा गया, इस मशीन में गियर और साफ्ट लगे थे । यह भाप से चलती थी । सन् 1833 में Charles Babbage ने Different Engine का विकसित रूप Analytical Engine तैयार किया जो बहुत ही शक्तिशाली मशीन थी | बैवेज का कम्प्यूटर के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा हैं । बैवेज का एनालिटिकल इंजिन आधुनिक कम्प्यूटर का आधार बना और यही कारण है कि चार्ल्स बैवेज को कमप्यूटर विज्ञान का जनक कहा जाता हैं |

Dr. Howard Aiken’s Mark-I

सन् 1940 में विद्युत यांत्रिक कम्प्यूटिंग (Electrometrical Computing) शिखर पर पहुँच चुकी थी ।IBM के चार शीर्ष इंजीनियरों व डॉ. हॉवर्ड आइकेन ने सन् 1944 में एक मशीन विकसित किया यह विश्व का सबसे पहला “विधुत यांत्रिक कंप्यूटर” था  और इसका official Name– Automatic Sequence Controlled Calculator रखा गया। इसे हार्वर्ड विश्वविद्यालय को सन् 1944 के फरवरी माह में भेजा गया जो विश्वविद्यालय में 7 अगस्त 1944 को प्राप्त हुआ | इसी विश्वविद्यालय में इसका नाम मार्क- I पड़ा| यह 6 सेकंड में 1 गुणा व 12 सेकंड में 1 भाग कर सकता था|

A.B.C. (Atanasoff – Berry Computer) 

सन् 1945 में एटानासोफ़ (Atanasoff) तथा क्लोफोर्ड बेरी (Clifford berry) ने एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन का विकास किया जिसका नाम ए.बी.सी.(ABC) रखा गया| ABC शब्द Atanasoff Berry Computer का संक्षिप्त रूप हैं | ABC सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर (Electronic Digital Computer) था |

Thursday, 2 April 2020

software and hardware

Computer Hardware:
Hardware refers to the physical components of a computer. Computer Hardware is any part of the computer that we can touch these parts. These are the primary electronic devices used to build up the computer. Examples of hardware in a computer are the Processor, Memory Devices, Monitor, Printer, Keyboard, Mouse, and the Central Processing Unit.

Computer Software:
Software is a collection of instructions, procedures, documentation that performs different tasks on a computer system. we can say also Computer Software is a programming code executed on a computer processor. The code can be machine-level code or the code written for an operating system. Examples of software are Ms Word, Excel, Power Point, Google Chrome, Photoshop, MySQL etc.

Difference Between Hardware and Software:



HARDWARESOFTWARE
Hardware is a physical parts computer that cause processing of data.Software is a set of instruction that tells a computer exactly what to do.
It is manufactured.It is developed and engineered.
Hardware can not perform any task without software.software can not be executed without hardware.
As Hardware are physical electronic devices, we can see and touch hardware.We can see and also use the software but can’t actually touch them.
It has four main categories: input device, output devices, storage, and internal components.It is mainly divided into System software, Programming software and Application software.
Hardware is not affected by computer viruses.Software is affected by computer viruses.
It can not be transferred from one place to another electrically through network.But, it can be transferred.
If hardware is damaged, it is replaced with new one.If software is damaged, its backup copy can be reinstalled.
Ex: Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, CPU, Hard disk, RAM, ROM etc.Ex: Ms Word, Excel, Power Point, Photoshop, MySQL etc.

good morning